एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड में दिनांक 10 जनवरी, 2024 को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर निगमित कार्यालय में “आधुनिक तकनीक और हिंदी” विषय पर ऑफलाइन और साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात भाषाविद् श्री बालेन्दु शर्मा दाधीच, निदेशक-स्थानीय भाषाएँ और सुगम्यता, माइक्रोसॉफ़्ट ने व्याख्यान दिया। कार्यशाला का शुभारंभ श्री राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ कार्यपालक निदेशक (समन्वय) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्मिकों से सरकारी कार्य हिंदी में करने के लिए अपील की। उन्होंने अपने भाषण में सभी कार्मिकों को विश्व हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि कंपनी में अधिक से अधिक कार्यालयी कार्य हिंदी में किया जा रहा है और आशा है कि आज सभी कार्मिक इस गोष्ठी में दिए जाने वाले व्याख्यान का सदुपयोग करेंगे तथा राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देकर देश को सशक्त बनाने की कोशिश करेंगे। विश्व हिंदी दिवस समारोह में एनबीसीसी के कई वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।